This website listing for sale..! Please contact: factiytv@gmail.com

All BlogInteresting IPL facts in hindi

Interesting IPL facts in hindi

Interesting ipl facts in hindi – IPL भारत के त्यौहार जैसा है ,जिसे हर कोई हर कोई देखना पसंद करता है। यहां दुनियाभर के प्रसिद्ध क्रिकेटर अपना हुनर दिखाते हैं, इन मैंचो में लगने वाले छक्का- चौके दर्शकों को बहुत रोमांच भरते हैं. और IPL दुनिया का सबसे ज्यादा देखने वाला प्रीमियर लीग है जिसे करोङो लोग स्टेडिम और अपने घरो से देखना पसंद करते है और आज हम आपको IPL के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं उम्मीद हैं आपको पसंद आयेंगे। अगर आप आईपीएल के सच्चे प्रेमी है तो हमरे इस ब्लॉग को आप लास्ट तक जरूर पढ़े।

Interesting IPL facts in hindi – आईपीएल के कुछ रोचक तथ्य

IPL की सरुआत जब हुई जब Zee Entertainment Interprises ने इंडियन क्रिकेट लीग (ICL ) की शुरुआत की, लेकिन इस लीग के पास BCCI का support नहीं था। BCCI ने इस लीग को अपना प्रतिदंद्वी मान लिया और ICL में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लाइफ टाइम BAN करने की बात कही, एक साल बाद 2007 में BCCI के पूर्व अध्यछ ललित मोदी के नेतृत्वत में इंडियन प्रीमयर लीग (IPL ) की शुरुआत की गई। BCCI ने बताया की इसकी प्लानिंग हम दो साल से कर रहे थे.

और IPL टीम चुनने के लिए कुछ नियम बनाये गए , जैसे एक आईपीएल टीम में 18 से 25 खिलाडी खेल सकते है और जिनकी कीमत 80 करोड़ से काम होनी चाहिए , जिनमे 8 खिलाडी ही बहार के देशो से खेल सकते है और प्ले इलेवन में 4 खिलाडी ही बहार के देशो से खेल सकते है ऐसा कदम इसलिए उठाया गया की भारत देश के ज्यादा से ज्यादा खिलाडी IPL खेल सके, और उनका हुनर सामने आ सके।

Interesting IPL facts in hindi
Interesting IPL facts in hindi

IPL की शुरुआत में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था।

1. Bangalore Royal Challengers.
2. Chennai Super Kings.
3. Deccan Chargers.
4. Delhi Daredevils.
5. Kings XI Punjab.
6. Kolkata Knight Riders.
7. Mumbai Indians.
8. Rajasthan Royals.

IPL का पहला मैच 1 अप्रैल 2007 को Bangalore Royal Challengers और Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया था। और IPL के पहले ही मैच में Bangalore Royal Challengers की तरफ से Brendon McCullum ने 158 रनो की पारी खेल कर आईपीएल को और रोमांचक बना दिया। फिर 21 मार्च 2010 में ये अनाउंसमेंट किया गया की IPL के चौथे सीजन में दो और टीमें जोड़ी जाये गी, Pune Warriors India और Kochi Tuskers Kerala लेकिन एकसाल बाद ही BCCI के नमन के कारण केरला को टर्मिनेट कर दिया गया।

फिर 2015 में आईपीएल ने एक नया मोड़ लिया, मैच फिक्सिंग की वजह से Chennai Super Kings और Rajasthan Royals को 2 साल के लिए ban कर दिया गया। और दो नई टीम Rising Pune Supergiant और Gujarat Lions को लाया गया।

और अब आईपीएल से जुड़े ऐसे फैक्ट्स जो हम दावे के साथ कह सकते है की ये फैक्ट्स आप को शायद ही पता होंगे –

1. आईपीएल का पहला विकेट जहीर खान ने लिया था. उन्होंने सौरव गांगुली को आउट किया था

2. आईपीएल का 2010 में youtube पर सीधा प्रसारण किया गया था

3. आईपीएल के मैचों में सबसे ज्यादा कैच सुरेश रैना ने किये है।

4. Chennai Super Kings. ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अपना कप्तान कभी नहीं बदला।

5. आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह को सबसे अधिक १६ करोड़ रुपये में खरीदा गया था

6. आईपीएल के शुरू में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी खिलाया गया था, लेकिन अगले साल ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बन कर दिया गया।

7. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन Chris Gayle ने १७५ रन बनाये थे

8. Mumbai Indians. एकलौती ऐसी टीम है , ४ बार आईपीएल का ख़िताब जीता है।

9. Delhi Capitals एकलौती ऐसी टीम है जिसने कभी फ़ाइनल मैच नहीं खेला है

10. 2013 के आईपीएल में डेल स्टेन ने 212 डॉट बॉल फेंक कर एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेकने का रिकॉर्ड बनाया था.

11. 2015 के आईपीएल मैच में अंपायर ने कीरन पोलार्ड को शांत रहने को कहा, तो कीरन पोलार्ड अपने मुंह पर टेप बांधकर आ गए थे

12. आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक david warner के है

13. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक Chris Gayle के है

14. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं, जिनके नाम 170 विकेट हैं.

15. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. जिन्होंने कुल 326 छक्के लगाए हैं.

16. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन ने लगाए हैं. जिन्होंने कुल 524 चौके लगाए हैं.

17. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं, जिनके नाम 5412 रन हैं.

18. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ० रन पर आउट होने वाले खिलाडी हरभजन सिंह है

19.डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कुल 3 बार आईपीएल में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. साल 2014, 2017 और 2019 में उन्होंने ऑरेंज कैप जीती हुई है.

20. आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो लगातार 2 बार पर्पल कैप जेट चुके हैं. उन्होंने 2016 और 2017 में लगातार 2 बार पर्पल कैप जीती थी.

21. आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था.

तो ये थे आईपीएल से जुड़े इंटेरिस्टिंग फैक्ट्स, आप को यह हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताये ,आईपीएल के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारे नीच दिए गए वीडियो को देख सकते है।

अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए click here

आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।

Shocking Facts about IPL | IPL Exposed
RELATED ARTICLES

Entertainment Popular

- Advertisment -

Sports Popular

- Advertisment -