This website listing for sale..! Please contact: factiytv@gmail.com

Sciense5 Most Dangerous Railway Track in The World in Hindi

5 Most Dangerous Railway Track in The World in Hindi

आपने अपने जीवन में कई बार ट्रेन में सफर किया ही होगा ,और आप विंडो शीट पर बैठ कर बहार के द्रश्यो का आनंद जरूर उठाया होगा। और कई बार आप की ट्रेन ऐसे रास्तो से गुजरी होगी, जिससे आप का मन रोमांच से भर गया होगा। लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसे रेलवे ट्रैक पर यात्रा किया है जो आपको मौत से सामना कराते हुये जिंदगी से रूबरू कराये। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसे खतरनाक रास्तो में भला कौन सफर कर न चाहे गा, लेकिन आप घबराइए मत , हमारे इंजीनियरों ने ऐसी खतरनाक जगहों में रेलवे लाइन का ऐसा स्ट्रक्चर बनाया है ,जिसने अपने हुनर और विज्ञान के बलबूते उन मुश्किल रास्‍तों पर रेलवे ट्रैक की दुनिया बिछाई हैं जहां कुदरत ने भी , मानो अपने हाथ खड़े कर लिये हो। तो आज हम आप को दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में बतये गे जो आप ने इन रेलवे ट्रैक के बारे में सायद ही जानते होंगे। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक रेलवे ट्रैक से रूबरू करायेंगे जो दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के रूप में जाने जाते हैं। तो आइये नीचे दिए गए तस्‍वीरों में देखते हुए, हम आप को दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक बताने जा रहे है, जो आपको होश उड़ा देंगे। (5 Most Dangerous Railway Track in The World in Hindi)

1.कुरांडा स्केनिक रेलवे ट्रैक

कुरांडा स्केनिक रेलवे ट्रैक
कुरांडा स्केनिक रेलवे ट्रैक

यह रेलवे ट्रैक ऑस्ट्रेलिया में बैरोन गोर्ज नेशनल पार्क से होकर गुजरता है। यह रेलवे ट्रैक दो पहाड़ो को आपस में जोड़ते हुए , एक बहुत बड़े पुल को बनाता है, जो जिसके दोनों तरफ बाउट गहरी खइया है। और रेलवे ट्रैक की सबसे खास बात ये है कि इस ट्रैक के पास में ही एक बड़ा वॉटर फॉल है। जब ट्रेन इस ट्रैक से गुजरती है तो झरने का पानी ट्रेन में यात्रियों को भीगोने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, ट्रैक की इस अद्भुत छटा के पीछे लोगों के दिल में डर भी रहता है क्‍योंकि यहां से आस-पास का नजारा रोमांचक होने के साथ ही खतरनाक भी होता है।

2. आउटेनिक्वा रेलवे ट्रैक

आउटेनिक्वा रेलवे ट्रैक
आउटेनिक्वा रेलवे ट्रैक

यह रेलवे ट्रैक ट्रैक दक्षिण अफ्रीका देश में आपको ऑटेनिक्वा रेलवे स्टेशन से ऑटेनिक्वा ट्रांसपोर्ट म्यूजियम तक का सफर कराती है। यह ट्रेन यह बहुत बड़े पुल से हो कर गुजरती है और जिसकर दोनों तरफ बहुत गहरी खइया है जिसके नीचे से बहती हुई नदी और उपर दौड़ती ट्रेन कई संकरे रास्‍तों से होकर गुजरती है।जिसे इस ट्रेन के यात्रीयो का मन रोमांच से भर जाने के साथ- साथ कई बार लोगों को इस ट्रेन में सफर के दौरान डर भी लगता है।

3. चेन्नई टू रामेश्वरम रेलवे ट्रैक

चेन्नई टू रामेश्वरम रेलवे ट्रैक
चेन्नई टू रामेश्वरम रेलवे ट्रैक

अभी तक हमने आपको विदेशों के रेलवे ट्रैक से रूबरू कराया है ये है, लेकिन अब हम आप को ऐसे रेलवे ट्रैक के बारे में बताये गे जो हमारे देश भारत में है। जी हा भारत की यह शानदार रेलवे ट्रैक जो अपने आप में इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है। ये ट्रैक चेन्‍नई से रामेश्‍वरम तक सीधे जाती है और आपको बता दें कि, ये ट्रैक समुंद्र तल पर बनाई गई है। कई बार पानी का स्‍तर बढ़ने पर ये ट्रेन पानी को चीरते हुये आगे बढ़ती है। एक बार आप इस ट्रैक का अनुभव जरूर लें।

4. ट्रेन ए लास न्यूब्स रेलवे ट्रैक

 ट्रेन ए लास न्यूब्स रेलवे ट्रैक
ट्रेन ए लास न्यूब्स रेलवे ट्रैक

यह शानदार रेलवे ट्रैक अर्जेंटीना से ए लास न्यूब्स तक का सफर करती है इस रेलवे ट्रैक को पूरा करने में 27 साल लग गए थे। और यह दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में से एक है। इस रेलवे ट्रैक में ट्रेन इतनी ऊंचाई से गुजरती है, की जहां बादल नीचे नजर आते हैं।और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये ट्रैक कुल 21 सुरंग और 13 पुलों से होकर गुजरता है। कई बार तो इतने घुमाव आते हैं कि ट्रेन किसी सांप की तरह पटरियों पर घुमती हुई प्रतित होती है।

5. जार्जटाउन लूप रेलरोड रेलवे ट्रैक

जार्जटाउन लूप रेलरोड रेलवे ट्रैक
जार्जटाउन लूप रेलरोड रेलवे ट्रैक

यह रेलवे ट्रैक अमेरिका के रॉकी माउंटेन्स के कोलोरेडा में बनाया गया है। जो जार्जटाउन रेलवे स्टेशन से सिल्वर प्लूम रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करती है। इस रेलवे ट्रैक को दो पहाडों को जोड़ने के लिये बनाया गया है।और इसके नीचे हजारों फिट गहरी खाई और उपर फर्राटा भरती ट्रेन सबको रोमांचित करती है।

तो आप को हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा (5 Most Dangerous Railway Track in The World in Hindi) नीचे कमेंट कर के जरूर बताये। और आप के लिए ऐसे ही वर्ल्ड से रेलेटेड फैक्ट लाते रहते है तो आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये है।

अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए click hear

आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।

Top 5 Most Dangerous Railway Tracks | दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक | Episode #08
RELATED ARTICLES

Entertainment Popular

- Advertisment -

Sports Popular

- Advertisment -