This website listing for sale..! Please contact: factiytv@gmail.com

ScienseDuniya ki sabse mahangi kar | World expensive car in hindi

Duniya ki sabse mahangi kar | World expensive car in hindi

दोस्तों आप सभी ने कार में सफर तो जरूर किया होगा, अपनी कार से कही भी घूमने जाने का मजा ही कुछ और होता है। और कार लक्सरी हो तो ट्रिप में चार चाँद ही लग जाते है। वही अगर आप अच्छी-अच्छी कारो के दीवाने है तो आज हम आप को एक ऐसी कार के बारे में बतायेगे, जिसकी कीमत लाखो में नहीं, बल्कि करोडो में है। जी हां, यहां हम 1, 2 या 3 करोड़ रुपये की बात नहीं कर रहे है, हम दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में बात कर रहे है। (Duniya Ki Sabse Mahangi Kar) तो बने हमारे साथ इस ब्लॉग में जिसमे हम आप को बतायेगे इस दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में।

दुनिया की सबसे महंगी कार

दोस्तों ऑटोमोबाइलस कम्पनी Rolls Royce पूरी दुनिया में लग्जरी और विंटेज कार बनाने के लिए फेमस है। और इस कम्पनी ने हाल ही में May, 2021 को दुनिया की सबसे महगी कार को लॉन्च कर दिया है। आप को बता दे की इससे पहले दुनिया की सबसे महगी कार का नाम Bugatti La Voiture Noire कार था। जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपये थी। लेकिन अब ऑटोमोबाइलस कम्पनी Rolls Royce ने एक ऐसी शानदार लुक और दमदार इंजन वाली कार बनाई है जिसकी कीमत करोडो में है। और इस कार ने दुनिया भर की कारो को कीमत के मामले में पछाड़ दिया है।

Duniya Ki Sabse Mahangi Kar | World Expensive Car In Hindi
Duniya Ki Sabse Mahangi Kar | World Expensive Car In Hindi

दोस्तों ऑटोमोबाइलस कम्पनी Rolls Royce कम्पनी ने चार साल की मेहनत के बाद दुनिया की सबसे महगी कार बनाई है जिसका नाम Boat Tail है और इस कार की कीमत 20 मिलियन पाउंड्स यानि लगभग 200 करोड़ रुपये है। इस कार लुक इतना शानदार है की लोग इस कार को देखते ही इसके दीवाने हो गये है। लेकिन इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है की इस कार को खरीदने के लिए हर किसी के बस की बात नहीं है।

Aaj Tak आर्टिकल के अनुसार रोल्स रॉयस की बोट टेल चार सीटों वाली लग्जरी कार है और ये 19 फीट लंबी है। जिसे लग्जरी कार निर्माता के नए कोचबिल्ड प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। इस कार की भी खूबियों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की, Rolls Royce की यह कार की पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही यूनिट है, इस कार की रफ़्तार 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। और यह कार 1 सेकंड में 50 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है।

तो ये थी दुनिया की सबसे महगी कार। (Duniya Ki Sabse Mahangi Kar) उम्मीद है आप को यह जानकारी इंटरेस्टिंग और अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर करना न भूले। और ब्लॉग अंत तक पड़ने के लिए आप का तहे दिल से सुक्रिया।

अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए Click Hear

आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।

What is the meaning of UFO ? | UFO ka full form in hindi (Science explained) | FW Ep #32
RELATED ARTICLES

Entertainment Popular

- Advertisment -

Sports Popular

- Advertisment -