This website listing for sale..! Please contact: factiytv@gmail.com

All BlogTourist Places in Hungary in hindi | हंगरी में घूमने लायक जगह

Tourist Places in Hungary in hindi | हंगरी में घूमने लायक जगह

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब , स्वागत आप सबका यात्रा के सफर के इस ब्लॉग में। आज हम बात करेंगे दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में जो अपने आप में बहुत ही ख़ास है आज हम रोमेनिया से लगा हुआ देश यानि ,रोमेनिया के पडोसी देश हंगरी ( tourist places in hungary in hindi )की सुन्दर एवं घूमने लायक जगहों के बारे में बतायेगे। अमीरो का घर कहे जाने वाले हंगरी, एक बहुत ही सुन्दर देश है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जहाँ एक ओर बर्फ ढकी पहड़िया है तो दूसरी ओर नदियों का विशाल संगम है। यही कारण है की रोमेनिया की गोद में बसा हंगरी, यहाँ के हसीं नज़ारे हर किसी के मन को मोह लेते है। इस कारण दुनिया भर से लोग यहाँ घूमने के लिए पहुंचते है।

1. Buda Castle, Budapest

Buda Castle, Budapest
Buda Castle, Budapest

Buda Castle, Budapest हंगरी की बहुत प्राचीन महल है जिसे 1676 ईस्वी की घेराबंदी के दौरान नष्ट कर दिया गया था जिसे 17वी शताब्दी में हैबशवर्ग राजशाही के लिए फिर से बनाया गया था इसमें 200 से अधिक कमरे है यहाँ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है इस महल की बनावट बहुत ही आकर्षिक है जिससे यह जगह टूरिस्ट प्लेस का केंद्र बना हुआ है इस महल को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहाँ घूमने के लिए पहुंचते है

2. Tihany

lake balaton, tihany, lake
Tihany

Tihany झील हंगरी की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है यह मूल रूप से एक द्वीप है जिसकी सुंदरता अद्भुत है समुद्र के किनारे वैसे तो इस द्वीप की सुंदरता अविश्वनीय है जब यहां सस्टीलिया के फूलो की खुशबू तब इस नजारे का कहना ही क्या। और यही कारण है की यह दुनिया भर में एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है

3. Sopron

Sopron
Sopron

Sopron वियना से सिर्फ ६४ किलोमीटर दूर और आल्प्स की पूर्वी तलहटी के पास आसिट्रया की सीमा से आठ किलोमीटर दूर पर स्थित है यहां की खास बात यह की इमारतों के सौंदर्य जो की बहुत ही आकर्षित है जिसकी कारण यह पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है

4. Visegrád Royal Palace

Visegrád Royal Palace
Visegrád Royal Palace

Budapest से सिर्फ 40 किलोमीटर उत्तर में डेन्यूव बेंड में सुन्दर पुराने शहर विसेग्राद के ऊपर स्थित है यह शहर एक द्वीप पर स्थित है जो 1338 ई. के आस पास तीन राज्यों के बीच शांति और हंगरी के बीच एक गठबंधन हासिल करने में महत्वपूर्ण था यह की इमारते इस बात की सुबूत आज तक देती है इन इमारते का देखने लाखो लोगो वह आते है

5. Lumbini

Lumbini सिद्धार्थ गौतम ( गौतम बुद्ध ) की जन्मस्थल होने के कारण प्रसिद्ध है, काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर दूरी पर स्थित है
इस तीर्थ नगरी को, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की अनुसूचि में शामिल किया गया है। और यहाँ दुनिया भर से बुद्ध धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा मात्रा में आते है।

तो ये थे हंगरी की मुख्य घूमने लायक जगह (tourist places in hungary in hindi )। यदि आप हंगरी की ट्रिप बनाते है तो आप को इन जगहो में जरूर जाना चाहिए। तो आप को हमारा ब्लॉग आप को कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए click hear

आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Entertainment Popular

- Advertisment -

Sports Popular

- Advertisment -