हेलो दोस्तों कैसे है आप सब स्वागत है आप सब का दुनिया के फैक्ट्स के इस सफर में। दोस्तों आज हम आप को बताने वाले है की एटीएम मशीन में एयर कंडीशनर क्यों लगाए जाते है? (atm room me ac fit kyu kiye jaate hai) अगर एटीएम में एयर कंडीशनर नहीं लगाए जाये तो क्या होगा ? तो बांध लीजिये अपनी अपनी कमर पेटिया और तैयार हो गाइये इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए।
एटीएम रूम में AC क्यों लगाए जाते है ?
दोस्तों आप जब भी किसी ATM मशीन में पैसे निकालने के लिए जाते है तो आप ने गौर किया होगा की वहाँ का तापमान काफी काम होता है और इसे मेनटेन करने के लिए उस रूम में एयर कंडीशनर लगाया जाता है। दोस्तों ये तो आप सभी को पता ही होगा की, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब काम करता है तो वो गर्म होने लगता है। एक मायने से कहे तो वो भी हीट प्रड्यूस करने लगता है उदाहरण के तौर पर चाहे आप का कंप्यूटर हो या मोबाइल फ़ोन हर एक डिवाइस कोई काम तो कोई ज्यादा हीट प्रड्यूस करता ही है।
अब दोस्तों बात करे ATM मशीन की तो ये भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो की एक होम कंप्यूटर से ज्यादा कॉम्पेक्स तो होता ही है। अब जाहिर है की जब ये मशीन साल के 365 दिन 24 घंटे ऑन रहेगी तो ये भी हीट प्रड्यूस करेगी। इसी हीट को कंटेन करने और ओवर मशीन को ओवर हीट से जलने से बचाने के लिए हर ATM मशीन में एयर कंडीशनर लगाए जाते है।
तो पता चला न आप को की हर ATM मशीन में एयर कंडीशनर क्यों लगाए जाते है। ( atm room me ac fit kyu kiye jaate hai ) उम्मीद है आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हां तो सौभाग्य प्राप्त्य करवाए अपने दोस्तों को भी और शेयर करे इस ब्लॉग को।
अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए click hear
आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।