हेलो दोस्तों कैसे है आप सब स्वागत है आप सब का दुनिया के फैक्ट्स के इस सफर में। दोस्तों आज हम आप को बताने वाले है की हैंडपंप का पानी या जमीन के नीचे का पानी ठंडियों के दिनों में गर्म और गर्मियों के दिनों में ठंडा क्यों होता है? ( why is hand pump water warm in the cold in Hindi ) अगर आप को इस सवाल का जबाब नहीं पता तो बांध लीजिये अपनी अपनी कमर पेटिया और तैयार हो गाइये इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए।
हैंडपंप का पानी या जमीन के नीचे का पानी ठंडियों के दिनों में गर्म और गर्मियों के दिनों में ठंडा क्यों होता है ?
दोस्तों आप ने गौर किया होगा की जमीन के नीचे का पानी ठंडियों के दिनों में गर्म और गर्मियों के दिनों में ठंडा होता है। दर्सल दोस्तों इस कहानी के पीछे पानी के तापमान से ज्यादा बहार के तापमान का ज्यादा रोल है। पानी तो जमीन के नीचे होता है और लगभग एक स्थिर तापमान पर ग्राउंड वाटर टेबल में रहता है। लेकिन जब बाहर ठण्ड होती है तब जमीन के नीचे का पानी का तापमान बहार की तरह कम नहीं होता, और इसीलिए हमे वह थोड़ा गर्म महसूस होता है और इसी तरह जब बाहर गर्मी होती है तब जमीन के नीचे का पानी बाहर के मौसम जितना गर्म नहीं होता और हमे वो उस हिसाब से ठंडा लगता है।
इसीलिए हैंडपंप से निकला पानी ठंडा या गर्म नहीं होता। बल्कि वो मौसम के हिसाब से ही ठंडा या गर्म महसूस होता है।
तो पता चला न आप को की हैंडपंप का पानी या जमीन का पानी ठंडियों के दिनों में गर्म और गर्मियों के दिनों में ठंडा क्यों होता है।( why is hand pump water warm in the cold in Hindi ) उम्मीद है आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हां तो सौभाग्य प्राप्त्य करवाए अपने दोस्तों को भी इस मजेदार जानकारी से और शेयर करे इस ब्लॉग को।
अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए click hear
आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।