हेलो दोस्तों कैसे है आप सब स्वागत है आप सब का दुनिया के फैक्ट्स के इस सफर में। दोस्तो क्या आप जानते है की भारतीय करेंसी नोटों में ये लाइन्स क्यों बनी होती है ? (Why Print Bleed Lines On Currency Notes) इनका क्या मतलब होता है ? अगर आप इस फैक्ट्स से अनजान है तो चलिए मै आप को बताता हु अगले कुछ मिनटों में, इस फैक्ट्स के पीछे की कहानी।
ये लाइन्स क्यों बनी होती है ?
दोस्तों आपने गौर किया होगा की हमारी भारतीय करेंसी नोटों में ये लाइन्स बनी होती है। अगर आप सोच रहे है की ये लाइन्स डिजाइन के लिए बनाई जाती है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरसल दोस्तों इन लाइन्स का एक ख़ास मकसद होता है ये लाइन्स उन बदनसीब लोगो के लिए बनाई जाती है जो अपनी आँखों से देख नहीं सकते है। ये लाइन जब बनाई जाती है तब इन लाइन को उभार दिया जाता है जिससे कोई भी नेत्रहीन व्यक्ति भी पता लगा सकता है की नोट कितने रुपये का है
जैसे की 2000 की नोट पर दोनों तरफ सात सात लाइन्स होती है-
500 की नोट पर दोनों तरफ पांच पांच लाइन्स होती है-
100 की नोटों पर दोनों तरफ चार चार लाइन्स होती है –
इन गढ़ी हुई लाइन्स को महसूस करके और गिन कर कोई भी नेत्रहीन इंसान भी सही सही अंदाजा लगा सकता है की वो नोट कितने रुपये का है।
तो पता चला न आप को की भारतीय करेंसी नोटों में ये लाइन्स क्यों बनी होती है ? ( Why Print Bleed Lines On Currency Notes ) उम्मीद है आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी, इस ब्लॉग को खुद तक सीमित मत रखना, शेयर करे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ, जुड़ने के लिए इस रोमांचक सफर पर। मिलेंगे एक और नई रोचक जानकारी के साथ अगले ब्लॉग में, तब तक रखे अपना और अपने चाहने वालो का ख्याल, खुश रहे सुरछित रहे। और ब्लॉग अंत तक पड़ने के लिए तहे दिल से सुक्रिया।
अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए click hear
आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।