हेलो दोस्तों कैसे है आप सब स्वागत है आप सब का दुनिया के फैक्ट्स के इस सफर में। दोस्तों जब आप मोबाइल फ़ोन चलाते चलाते थक जाते है तब आप के मन में हाथो की उगलिया चटकाने का विचार आता है और जब आप उगलिया चटकाते है तब हाथो से कुट कुट की आवाज आती है तो क्या आप को पता है की हाथो से ये कुट कुट की आवाज क्यों आती है ? ( Why Does Cracking Fingers Make Sound In Hindi ) अगर आप इस फैक्ट्स से अनजान है तो चलिए मै आप को बताता हु अगले कुछ मिनटों में, इस फैक्ट्स के पीछे की कहानी।
उगलिया चटकने से आवाज क्यों आती है ?
दोस्तों जब भी हम उंगलियों को चटकाते है तब उंगलियों के जोड़ में और हमारे पूरे शरीर के हड्डियों के जोड़ो में एक खास तरह का लिक्विड होता है। इसका नाम होता है Synovial fluid ये लिक्विड हमारी हडि्डयों के जोड़ों में ग्रीस का काम करता है। ये ग्रीस जैसा लिक्विड ही हमारी हडि्डयों को एक दूसरे से रगड़ खाने से रोकता है। ठीक वैसे ही जैसे गाड़ियों में ग्रीस डाला जाता है।
[adsense_big123_code]
अब होता क्या है, जब हमारी उगलिया काम करती है तब इस लिक्विड में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस के बुलबुले बन जाते है और जब हम उंगलियों को चटकाते है तब ये गैस के बुलबुले फूट जाते है। तभी हमारे हाथो से कुट-कुट की आवाज़ आती है। यही होता है उगली फोड़ने से।
तो पता चला न आप को की जब आप उगलिया चटकाते है तब हाथो से कुट कुट की आवाज क्यों आती है ? ( Why Does Cracking Fingers Make Sound In Hindi ) उम्मीद है आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी, इस ब्लॉग को खुद तक सीमित मत रखना, शेयर करे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ, जुड़ने के लिए इस रोमांचक सफर पर। मिलेंगे एक और नई रोचक जानकारी के साथ अगले ब्लॉग में, तब तक रखे अपना और अपने चाहने वालो का ख्याल, खुश रहे सुरछित रहे। और ब्लॉग अंत तक पड़ने के लिए तहे दिल से सुक्रिया।
अब आप हमे ब्लॉग लिख कर भी भेज सकते है। भेजने के लिए Click Hear
आप हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है।